Education world / शिक्षा जगत

Republic Day|75वें गणतंत्र दिवस पर एजुराइज कैरियर कोचिंग शाहगंज ने निकाली जबरदस्त रैली

शाहगंज जौनपुर। जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र में 75वें गणतंत्र दिवस की चौतरफ़ा धूम रही, राष्ट्र प्रेम की गंगा में हर कोई नहाता हुआ मिला, चाहे बूढ़े हो या युवा वर्ग, हर किसी को इस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं।
 बतादें कि नन्हें मुन्ने बच्चों की उत्साह के सामने कठोर ठंडक ने अपने आप को नतमस्तक कर दिया , हर किसी के मुख से निकली ' भारत माता की जय' के नारे की गूंज आसमान को भेंदती रही।
इस अवसर पर एजुराइज कैरियर कोचिंग शाहगंज ने मनमोहक राष्ट्र प्रेम की ब्यार वाली तिरंगा को लहराती हुई जबरदस्त रैली निकाली।
एक बार फिर बतादें कि,75वें गणतंत्र दिवस पर एजुराइज कैरियर कोचिंग शाहगंज ने जबरदस्त तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया सर्व प्रथम कोचिंग के डायरेक्टर औलेंद्र यादव ने कोचिंग मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के  बाद बड़े धूम धाम से सैकड़ों की संख्या मे 26जनवरी की रैली निकाली गई। यह रैली पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए कोचिंग मुख्यालय पर पुनः पहुंचा।
 इस मौके पर एजुराइज कैरियर कोचिंग सेंटर के समस्त अध्यापक गण, बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh