Education world / शिक्षा जगत
महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव में 17 महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन.
Jan 25, 2024
11 months ago
11.6K
लखनऊ:प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में सीखो एवं कमाओ योजना (एन0ए0पी0एस0) के तहत 2 अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए टाटा मोटर्स लि0 लखनऊ के द्वारा महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।
एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में कुल 54 महिला अभ्यर्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 17 महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त चयन किया गया। जिसके लिए वेतन रूपये 13605 प्रतिमाह एवं कैन्टीन फ्री, ट्रासपोर्ट फ्री, इन्श्योरेन्स 7 लाख, मेडिकल क्लेम 1 लाख, 3 सेट यूनीफॉर्म प्रतिवर्ष, जूते, पी0पी0ई0 किट एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित छूट्टियाँ तथा सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा।
Leave a comment