Education world / शिक्षा जगत

आयुष मिश्र मिस्टर व मानवी तिवारी मिस फ्रेशर तथा प्रशांत सिंह मिस्टर व रुपाली सिंह मिस फेयरवेल बनीं

- राणा प्रताप पीजी कालेज में वाणिज्य संकाय का विदाई समारोह 
सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को वाणिज्य संकाय का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ । 
अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुये इस आयोजन में आयुष मिश्र मिस्टर फ्रेशर,मानवी तिवारी मिस फ्रेशर,प्रशांत सिंह मिस्टर फेयरवेल और रुपाली सिंह मिस फेयरवेल चुनी गईं।
इनका चुनाव महाविद्यालय के पुरातन विद्यार्थियों की चयन समिति ने किया।जिसमें सुरभि शर्मा ,पल्लवी ,प्रियंका , आदर्श, अखिल व आशुतोष शामिल रहे। 
 बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की खुशी सिंह, वैभव व प्रियल सिंह ने नृत्य नाटिका , चतुर्थ सेमेस्टर की कमल सिंह व कहकशा अंसारी आदि ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया । बीकॉम तृतीय वर्ष की श्रुति तिवारी, खुशबू नाज, राज , अवनीश , माधुरी हिमांशु , शिवाकांत , विपिन आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
संकायाध्यक्ष डॉ.विवेक सिंह ने स्वागत व असिस्टेंट प्रोफेसर बृजेश प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह, आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.ओम भास्कर सिंह व डॉ.रमाकांत तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh