Education world / शिक्षा जगत

रुचि मिश्रा का हुआ यूपीएससी में चयन

जौनपुर।उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली  रुचि मिश्रा ने पीसीएस परीक्षा में सफल होकर जिले का नाम रोशन किया है। रुचि की सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। जौनपुर के गद्दीपुर कजगावं के राष्ट्रपति सम्मानित  स्व राधे मोहन मिश्रा की पौत्री  रूचि मिश्रा ने दूसरे प्रयास में सफलता हाथ लगी है। रिजल्ट आने के बाद रुचि ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा देनी चाहिए ।उसमें सफलता अवश्य मिलती है। लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारे सामने कई समस्याएं आती हैं कुछ लोग इसमें सफल होते हैं ।तो कुछ असफल होते हैं। लेकिन अपना मनोबल ना तोड़ें। संघर्ष करने से सफलता अवश्य मिलती है। रुचि ने बताया कि मैंने 10वीं और 12वीं श्रीनिवास बालिका इंटर कॉलेज कजगावं से पढ़ाई की थी। ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन बीएचयू से की है। सीनियर डायट प्रवक्ता पद के चयन होने पर मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापक के साथ अपने मित्रों को देना चाहती हूं।
रूचि ने कहा की आगे आईएएस की तैयारी भी करूंगी। रुचि के पिता नरेंद्र मिश्रा किसान हैं नरेंद्र  ने बताया की  सभी माता-पिता का एक सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर माता-पिता का नाम रोशन करें और वही हमारी बेटी ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh