जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंध अध्ययन संकाय के शिक्षक डॉ ऋषिकेश नवजात द्वारा एक समाचार में वक्तव्य दिया गया है कि नई शिक्षा नीति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव वित्त अधिकारी एवं बाबू तंत्र बाधक होते हैं। क्तव्य के प्रकाश में आने पर वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ आक्रोशित है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह महामंत्री रमेश यादव ने कुलसचिव एवं कुलपति को ज्ञापन देकर मांग किया है कि उक्त शिक्षक से तथ्य सहित स्पष्टीकरण मांगा जाए तथा शिक्षक द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगा जाय अन्यथा कर्मचारी संघ बृहद आंदोलन लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन एवं संबंधित शिक्षक की होगी ज्ञापन देते समय पूर्व अध्यक्ष राम जी सिंह, उपाध्यक्ष रामजस मिश्रा, प्रमोद सिंह कौशिक, धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष स्वामीनाथ, विनय सिंह, कमल किशोर मौर्या, जगदंबा मिश्रा, सतीश सिंह, डॉक्टर दिलगीर हसन, उत्तम चौबे आदि उपस्थित रहें।
Leave a comment