अतरौलिया के सिद्धार्थ कुमार का पीसीएस में 9 वीं रैंक
आज़मगढ़ के लाल ने पीसीएस परीक्षा में 9वी रैंक लाकर किया अतरौलिया का नाम रोशन ,पूरे क्षेत्र में खुशियों की लहर वयाप्त है।बता दें कि क्षेत्र के भरसानी गांव निवासी सिद्धार्थ कुमार पाठक का पीसीएस परीक्षा में 9वी रैंक आने पर उन्हें एसडीएम बनाया गया है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।जिसके क्रम में क्षेत्रीय संयोजक भाजपा रमाकांत मिश्रा , चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडेय समेत भाजपा नेताओं ने घर पहुंच कर दी बधाई ।सिद्धार्थ कुमार पाठक की प्राथमिक शिक्षा हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट सी यच यस कॉलेज बनारस से हुई तथा बी टेक आईआईटी बीएचयू वाराणसी से किए ,उसके बाद दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे कि 2018 में इनके पिता विनोद कुमार पाठक जो फॉरेस्ट रेंजर थे उनका निधन हो गया। निधन के बाद घर पर ही पढ़ाई जारी रखें। इनकी एक वहन वर्षा है जो कोलकाता में केंद्रीय विद्यालय में अध्यापिका है ।सिद्धार्थ अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे माता सुधा पाठक वन विभाग में कार्यरत हैं ।सिद्धार्थ कुमार पाठक ने बताया कि मेरा लक्ष्य आईएएस बनकर देश तथा लोगों की सेवा करना है। इस क्रम में हरि भान पांडे, आनंद तिवारी ,संतराम निषाद, धीरज मिश्रा समेत परिवार के डॉक्टर चंद्रशेखर पाठक ,सतीश पाठक, राजेश पाठक, राकेश पाठक ,अनिल ,सुमित ,सचिन, आदित्य ,संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment