राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन, आई ई सी सामग्री का वितरण
शाहगंज -जौनपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों और अध्यापकों में आई ई सी सामग्री का वितरण किया गया।
एक बार फिर बतादें कि,किसी भी देश की रीढ़ युवा पीढ़ी होती है और आज छ माह से अस्सी वर्ष का हर वर्ग मनोरोग के गिरफ्त में हैं।हम यू कह सकते है कि, भारत में मनोरोगियों की समस्या बढ़ती जा रही है, यह चिंता का विषय है । इस समस्या से जल्द निकलने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा शाहगंज में वृहद बड़े स्तर पर आज शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधाकर सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विपिन वर्मा ने किया । कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ विकास कुमार सिंह व पंकज वर्मा ने मानसिक बीमारियों के लक्षण और उपचार तथा परिवार की भूमिका का उल्लेख किया। विद्यार्थियों और अध्यापकों में आई ई सी सामग्री का वितरण किया गया।इस मौके पर महा विद्यालय परिवार के साथ भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave a comment