विद्यार्थियों ने वार्षिक उत्सव व निर्माण दिवस पर बिखेरी सांस्कृतिक छटा
सरायख्वाजा जौनपुर। शिव बरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गढ़ऊर ने शुक्रवार को वार्षिक उत्सव व निर्माण दिवस खूब धूमधाम से मनाया, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति करके विद्यार्थियों ने अलग ही छटा बिखेर दी। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने बच्चों को खेलकूद,कला, पढ़ाई को लेकर खूब प्रोत्साहित किया।
शिव बरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गढ़ऊर में आयोजित वार्षिक उत्सव व निर्माण दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा के पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने किया, लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज कई ऐसे नाम भी हैं जो ग्रामीण क्षेत्र से रहते हुए भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं बस फर्क इतना है कि अभिभावक तथा शिक्षकों को इन्हें पहचानने की आवश्यकता है।बच्चों को अच्छी शिक्षा,कला,खेलकूद के प्रति रूचि दिखाएं और जो जिस क्षेत्र में जाना चाहता है उसे उसी क्षेत्र में प्रोत्साहित करें। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहां की शिक्षकों को चाहिए बच्चों को ध्यान रखें और वह गलत दिशा की तरफ रुख ना कर पाए ।समरनाथ सिंह चौहान ने कहा कि आजकल बच्चों को पहले गुरु माता पिता है वह बच्चो पर ध्यान रखे। सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने कहा कि बच्चों के तकनीकी शिक्षा पर ध्यान दें और तकनीकी शिक्षा मे रोजगार की काफी अवसर हैं।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छोटेलाल यादव ,जिला पंचायत सदस्य डॉ जीतेंद्र कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा व गजराज यादव ने बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन दारा सिंह चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर उर्मिला चौहान,साहबलाल यादव, निर्मला पाल, रंगबहादुर चौहान,नगीना,अभिषेक चौहान, अविनाश चौहान, जितेंद्र यादव, मिठाईलाल चौहान, रामचंद्र, पन्नालाल, भानु प्रताप ,मनीष जैसवाल राकेश, रणधीर, जगदीश, उग्रसेन ओमप्रकाश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment