के एन आई पी एस एस के बीएड संकाय में आयोजित हुआ सेमिनार
●के एन आई पी एस एस के बीएड संकाय में आयोजित हुआ सेमिनार
●फ़ोटो कैप्शन:-छात्रा को सम्मानित करते डायरेक्टर जनरल एस डी शर्मा
सुल्तानपुर।कमला नेहरू संस्थान के बीएड संकाय फरीदीपुर सुलतानपुर के एन जी आई ग्रुप के कुशल नेतृत्व में " बालकों के विकास में परिवार और प्राथमिक शिक्षा की भूमिका "नामक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर के सिंह एवं के एन जी आई के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ एस डी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया ।तत्पश्चात सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस डी शर्मा का परिचय रामप्रताप द्वारा छात्र/छात्राओं को कराया गया ।सेमिनार के प्रतिभागी B.Ed के छात्राध्यापक श्रेया जायसवाल रितेश सोनी, सुधा गुप्ता ,सौरव यासमीन बानो ,कुमार सौरभ ,रक्षा कसौधन ,शाहीन बानो एवं रिचा सिंह द्वारा बहुत ही रोचक पूर्ण तरीके से सेमिनार के प्रमुख पक्षों पर प्रकाश डाला गया प्रतिभागियों द्वारा बालकों के प्रथम शिक्षिका मां तथा परिवार को बालकों के शारीरिक मानसिक सामाजिक एवं भाषाई विकास का आधार बताया गया त
Leave a comment