राज्य स्तर पर ज्योति सिंह हुई पुरस्कृत-जौनपुर
जौनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय बीवनमऊ की सहायक अध्यापिका ज्योति सिंह ने राज्य स्तर पर जनपद का मान बढ़ाया, मंगलवार को राज्य शैक्षिक,अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला,क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ज्योति सिंह को उत्कृष्ट शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए सम्मानित किया गया, श्रीमती सिंह द्वारा प्रदर्शित शून्य निवेश आधारित अभीष्ट अधिगम* निष्पत्ति की संकल्पना को निदेशालय की टीम द्वारा काफी सराहा गया,जनपद को मिले इस सम्मान के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह एवम समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओ ने श्रीमती सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवम जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि ऐसा संम्मान मिलना जनपद के लिए गौरव की बात है आगे अनुप्रेरित होकर हमारे और शिक्षक एवम शिक्षिका गण शिक्षा-शिक्षण में उत्कृष्ट कार्यो से जनपद का मान सम्मान बढ़ाएंगे।
Leave a comment