मानव संसाधन प्रबंध में है अवसरों की भरमार - प्रोफेसर पुरोहित
व्यक्तित्व विकास का मूल है अनुशासन-डॉ रसिकेश
जौनपुर - एच आर डी विभाग व प्रबंध अध्ययन संकाय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा से ये व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रोफेसर एच सी पुरोहित का स्वागत संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अविनाश पाठर्डिकर ने किया उनके साथ पूर्व संकायाध्यक्ष प्रोफेसर मानस पांडेय व समन्वयक बी कॉम डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने किया। इसके पश्चात एक दिवसीय व्याख्यान में डॉ रसिकेश में प्रोफेसर पुरोहित का परिचय कराया। डॉ रसिकेश ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा की अनुशासन ही व्यक्तित्व विकास की पहली सीढ़ी है।इसके पश्चात प्रोफेसर पुरोहित विशेष आमंत्रित आचार्य , दून विश्विद्यालय , देहरादून ने बताया कि मानव संसाधन विकास के प्रशिक्षुओं/शोधार्थियों के लिए अवसरों की भरमार है। वर्तमान कुलपति के दो वर्ष के कार्यकाल को प्रोफेसर पुरोहित ने वरदान बताया और उनके हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की। संचालन श्री अनुपम कुमार व श्रो अभिनव श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में एच आर डी विभाग के साथ प्रबंध अध्ययन संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रसिकेश ने प्रोफेसर पुरोहित को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Leave a comment