पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पुत्री ने जिले का नाम किया रौशन : जौनपुर
जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील के ऊसर गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद हसन तनवीर की पुत्री डॉ अलमास फातमा ने एम्स की हुई परीक्षा में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ जिले का मान सम्मान बढ़ाया बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। इसके पूर्व डॉ अलमास फातमा ने एमबीबीएस हाइलेट हॉस्पिटल कानपुर से किया था जिसमें उसे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था।
2018 में केजीएमसी लखनऊ में उसका सेलेक्शन एमएस नीट पीजी में हुआ था। 2022 में डॉ. अल्मास ने ऑल इंडिया एम्स की एमसीएच परीक्षा में शामिल हुई जहां उसे 12वीं रैंक उसे हासिल हुई। गौरतलब है कि पूरे देश में केवल 13 सीट ही एम्स द्वारा इस कोर्स के लिए निर्धारित है। अपनी इस सफलता के पीछे डॉ.अलमास ने अपने परिवारजनों के साथ साथ अपने पिता सैयद मोहम्मद ज़्ामा जो कि केजीएमसी लखनऊ से फाइनेंस ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके पिता सैयद मोहम्मद हसन तनवीर ने बताया कि डॉ.अल्मास शुरू से ही पढ़ाई में अपना मन लगाती थी और उसका सपना था कि वोह डॉक्टर बनकर न सिर्फ लोगों की सेवा करे बल्कि समाज व देश की सेवा कर अपने जिले का नाम रौशन कर सके।
Leave a comment