Education world / शिक्षा जगत
उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) की अधिवक्ता अंजना शर्मा ने आरएस बनारस लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों को करियर से सम्बंधी दिया आवश्यक टिप्स
May 13, 2022
2 years ago
13.7K
वाराणसी । उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) की अधिवक्ता अंजना शर्मा ने शुक्रवार को आरएस बनारस लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों को करियर से सम्बंधी आवश्यक जानकारी दी। लॉ एक करियर और भविष्य के अवसर विषयक परिचर्चा में अंजना ने छात्रों को जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि वाणी और व्यवहार से ही वकालत का व्यवसाय चलता है।पढ़ाई केवल पुस्तकों तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए। बल्कि लोंगो को अपनी किताबों और पारम्परिक परीक्षा प्रणाली से बाहर निकलकर कोर्ट रूम और व्यवहारिक ज्ञान का भी अनुभव लेना चाहिये।
Leave a comment