Education world / शिक्षा जगत

राजबहादुर महाविद्यालय गुलालपुर जौनपुर में स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण

जौनपुर-  राजबहादुर महाविद्यालय गुलालपुर जौनपुर में स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण किया गया।
राजबहादुर महाविद्यालय गुलालपुर जौनपुर में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण B.A. थर्डइयर B.Ed, M.A ।। के छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण के तहत सरकार की योजनाओं को साकार करते हुए  विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया गया इस वितरण शिविर में प्राचार्य डॉ ज्योतिष प्रकाश यादव व सभी प्रा ध्यापक गण शिशिरकांत यादव ब्रह्मदेव यादव राजेंद्र पाल अजीत यादव राममूर्ति यादव शिवशंकर राधेश्याम आदि सभी विद्यालय परिवार व छात्र गण उपस्थित रहे टेबलेट  पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh