Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिवपाल सिंह यादव की जनपद में आने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने झोंकी पूरी ताकत

अतरौलिया।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा 2022 चुनाव तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के जनपद आगमन को लेकर गदनपुर में बुधवार को जिला अध्यक्ष रामप्यारे यादव के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम यादव ने किया तथा संचालन कन्हैया सिंह ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम दर्शन यादव ,पूर्व मंत्री एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव ने संगठन की समीक्षा की। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी को जुट जाने की अपील की। उन्होंने वन बूथ टेन यूथ के आधार पर सभी से एकजुट होकर कार्य करने को कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका होगी। प्रदेश में कोई भी सरकार बगैर प्रसपा के नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आगमन जुलाई माह के अंत में होने वाला है जिसकी तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ता अभी से अपने अपने क्षेत्रों में लग जाएं ताकि अतरौलिया की जनता जब आजमगढ़ पहुंचे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसका एहसास हो की पार्टी कितनी मजबूत है।संगठन नया जरूर है लेकिन नया होते हुए भी यहां के लोगों की बड़ी तादाद है। यहां का हर व्यक्ति कम से कम अपने बूथों पर 10 लोगों को जोड़ें ।पार्टी में नौजवानों की ही जरूरत है। अतरौलिया क्रांतिकारी धरती है और यहां के लोग गद्दार नहीं होते जो लोग हमें छोड़ कर गए हैं उन्हें आने वाले समय मे सबक जरूर सिखाना है। 18 वर्ष पहले मुलायम सिंह यादव कहा करते थे अंग्रेजों को भगाया जा सकता है परंतु भाजपा में बैठे शातिर लोगों को हटाना मुश्किल है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। काशीराम जी कहां करते थे शिक्षित बनो ,परंतु आज हमारी शिक्षा को ही समाप्त किया जा रहा है। यहां का एक-एक कार्यकर्ता आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगा ।महीने के लास्ट में होने वाली मंडल समीक्षा बैठक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तैयारी में कार्यकर्ता अभी से लग जाए। इस मौके पर प्रदेश महासचिव राम दर्शन यादव, जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव, लालचंद यादव बाबू जी ,मनीष यादव, कन्हैया सिंह ,राजेंद्र यादव ,विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ,बढ़या महा प्रधान शैलेश उर्फ बंटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh