Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नगर पालिका में संचारी रोग नियंत्रण के लिये वार्ड सभासदों की बैठक आयोजित : मऊ


मऊ : नगर पालिका के बैठक कक्ष में बुधवार को माह जुलाई, 2021 में प्रस्तावित द्वितीय ‘‘विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान‘‘ के सफल संचालन हेतु पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी की अध्यक्षता में वार्ड सभासदों की बैठक आयोजित हुयी। जिसमें आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान में वार्ड सभासदों के सहयोग से लोगो को संचारी रोग जैसेः- डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग और करोना आदि के बारे में जागरुक करने तथा जल जमाव वाले स्थानों/नालियों की सफाई कर दवाओं के छिड़काव कराने पर विस्तृत चर्चा हुयी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कर्मी ‘‘डोर टू डोर‘‘ जाकर संचारी रोगों जैसेः- क्षय रोग (टी0बी0), डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार और करोना आदि के बारे में जनता को जागरुक करेंगे तथा जिन व्यक्तियों में बुखार आदि के लक्षण होंगे उनकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर जांच सुनिश्चत करेंगे। जिसमें पालिका सभासदों ने स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग का आश्वासन दिया है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पालिका द्वारा विशेष अभियान चलाकर नगर में फाॅगिंग तथा प्रत्येक नालियों की सफाई कर मैलेथियान, ब्लीचिंग, मच्छर मार दवाओं का छिड़काव भी कराया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने नागरिको से निवेदन करते हुए कहा कि अपनी और अपने प्रियजनों की कोरोनो से सुरक्षा हेतु शरीर के अन्दर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये बिना किसी सन्देह के भारत सरकार की ओर से मुहैया करायी जा रही कोरोना वैक्सीन को अवश्य लगवायें। श्री पालकी ने कहा कि पालिका कार्यालय एवं विभिन्न वार्डों में कैम्प लगाकर आम नागरिकों का टीकाकरण स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच न जाये, हाथों को साबून से बार-बार धुले, एवं शु़द्ध पेयजल का प्रयोग करें।
बैठक में पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, डी0एम0ओ0 वेदी यादव, सफाई निरीक्षक नरेश कुमार, सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, यूनिसेफ से डीएमसी सौरभ सिंह, बी0एम0सी0 रजिया नाज, शीबा परवीन, पालिका सभासदगणः- मकबूल अहमद, अज़हर कमाल फैज़ी, धीरज राजभर, नवीन सिंह, अबरार अहमद, फखरे आलम, गोरखनाथ, अब्दुस्सलाम, शमीम अहमद, नसीम अख्तर, दुर्गेश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार राय, सतीश वर्मा आदि उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh