Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घाघरा के तटवर्ती इलाको में बेचैनी ,कई जगहों पर दबाव बना रही है नदी : मऊ


मऊ:- जस जस वारिश अपना क्षेत्र में रौद्र रूप दिखा रही है तस तस घाघरा नदी अपने उफान पर पहुच रही है वैसे तो घाघरा का गौरीशंकर घाट पर खतरा विंदु 69.90 सेमि है फिलहाल नदी 69 .60 पर बह रही है जो कि खतरा विंदु से 30 सेमि नीचे वह रही है लेकिन पड़ोसी देश नेपाल द्वारा रुक रुक कर जो पानी नदी में छोड़ा जा रहा है इससे खतरे के विंदु को घाघरा नदी कब क्रास कर जाए कुछ कहा नही जा सकता है।तटवर्ती इलाको की धान,गन्ने की फसल पूरी तरह से वरवाद हो जाती है किसान काफी परेशान हो जाते है वही सिचाई विभाग के अवर अभियंता जय प्रकाश यादव ने बताया कि अभी कहि पर कोई कटान नही हो रही है यदि कोई कटान होगी तो उसको रोकने हेतु पूरी मुकमल बंदोबस्त विभाग की ओर से किया गया है ।बाढ़ चौकी पर कर्मचारी मौजूद है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh