Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आने जाने के लिए रास्ता ना होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन : अतरौलिया


अतरौलिया। बता दें कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पेडरा के अंतर्गत पड़ने वाले गांव दादर में अभी तक आने-जाने के लिए रास्ते का निर्माण नहीं हो सका है। यहाँ के ग्रामीणों को अभी भी घुटने के बराबर पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस गांव में आजादी के बाद से अभी तक केवल कागजो में काम हो रहा है। यहां के रास्ते सरकार के लाख दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। कागजो में तो इस गांव में विकास ही विकास नजर आता है लेकिन वास्तविकता यही है कि यहां पर अभी भी लोगों के आने जाने तक का रास्ता भी नहीं है। यहां के लोगो का कहना है कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार गांव के प्रधान से किया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक की कोई अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों की समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। स्थानीय ग्रामीण प्रदीप ने प्रदर्शन करते हुए कहा की उनके गांव में आने जाने का कोई रास्ता नहीं है आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। शादी विवाह में दुल्हन की विदाई के लिए गाड़ी घर तक नहीं लाई जा सकती है जिससे परेशान होकर लोग दुल्हन को पैदल ही ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कई बार उन्होंने ग्राम प्रधान से की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh