Latest News / ताज़ातरीन खबरें

10 व्यक्तियों को दिया जायेगा विवेकानन्द यूथ अवॉर्ड

आजमगढ़ जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, राजनेति सिंह ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत राज्य स्तर पर 10 व्यक्तियों को विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिया जाना है। इसके अन्तर्गत युवाओं (पुरूष/महिला) जिनकी उम्र 15-35 वर्ष हो राष्ट्रीय सामाजिक कार्यों में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान किया हो, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड (50 हजार रूपये नगद, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र) प्रदान किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण व शहरी युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु विवेकानन्द यूथ एवार्ड के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों जैसे-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौरऊर्जा संयन्त्र की स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति एवं साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ठ पहचान देने हेतु प्रदान किया जायेगा। पुरस्कृत करने से अन्य युवाओं को इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
विवेकानन्द यूथ एवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) की विस्तृत गाईड लाईन तथा आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में समस्त विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय विकास भवन चतुर्थ तल आजमगढ से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र खण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh