Latest News / ताज़ातरीन खबरें

21 जून 2021 यानी कल से उत्तरप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी सी राहत

लखनऊ : कोरोना महामारी के हालात सुधरते देख यूपी सरकार से जारी की नई गाइडलाइन।

  • सोमवार से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगे प्रतिष्ठान।
  • सप्ताह में पाँच दिन खोलने की होगी अनुमति।
  • वीकेंड लाँकडाउन पूर्व की भाँति जारी।
  • शनिवार व रविवार रहेगा कम्प्लीट लॉक्डाउन।
  • सिनेमा हाल, स्विमिंग पूल, जिम रहेंगे बंद।
  • स्कूल व शिक्षण संस्थान पूर्व की भाँति बंद रहेंगे।
  • सरकार बाद में करेगी शिक्षण संस्थान, पूल, जिम व सिनेमा हाल खोलने पर विचार।
  • रेस्टोरेंट-होटल को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति।
  • चिड़ियाघर नियमो के साथ खुल सकेगा।
  • सरकारी विभागों में पूर्ण रूप से उपस्थिति रहेगी।
  • सरकारी विभागों में हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य।
  • निजी कार्यालय वर्क फ़्रोम होम की व्यवस्था लागू करेंगे व प्रोत्साहित करेंगे, प्रत्येक कम्पनी में भी कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य।
  • मिठाई, स्ट्रीट फ़ूड व फ़ास्ट फ़ूड वाले स्थान पर खड़े व बैठ के खाने की अनुमति, कोविड नियमो का करना होगा पालन।
  • यदि किसी जनपद में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या कुल 500 से अधिक हो जाएगी तो उस जनपद में कोरोना कर्फ्यू में छूट स्वतः समाप्त हो जाएगी एवं अन्य समस्त गतिविधियों पर उन्हें रोक लागू हो जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh