Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गैहू खरीद नही होने से नाराज किसान रविवार को ट्रैक्टर ट्राली के साथ करेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम


●अपने गेंहू को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं किसान
●किसानों की अपील:धरने में पहुँचे किसान
  मऊ --शासन और प्रशासन के दावे के बावजूद भी गेहूं खरीद ना हो पाने से किसानों में काफी क्षोभ एवं आक्रोश व्याप्त है।किसानों ने शनिवार के दिन शहीद चौक के पुलिस बूथ पर सांकेतिक अनशन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।किसानों का नेतृत्व करते हुए किसान नेता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हम पिछले 15 दिनों से साधन सहकारी समिति कुड़सर व रतनपुरा में अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ गेहूं बेचने हेतु लाइन लगाए हुए हैं , लेकिन साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों के हीला हवाली एवं पंचायत चुनाव के वजह से हम सभी किसानों का गेहूं क्रय नहीं किया गया। जिससे हम किसानों का गेहूं भीग रहा है ,और हम सभी किसान बिना खाए पिए 15 दिनों से क्रय केंद्रों पर लाइन लगाए बैठे हैं। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा हम सब की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हम लोगों ने अपनी मांग को शासन प्रशासन से कई बार अवगत कराया, लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। अगर 20 जून सुबह 9:00 बजे तक किसानों का गेहूं क्रय नहीं होगा तो कल 20 जून को 11 बजे से रतनपुरा भीमपुरा मार्ग के शहीद चौक पर पुलिस बूथ के सामने सैकड़ों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ सड़क जाम कर करगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। कुडसर साधन सहकारी समिति के किसानों ने तो खुला ऐलान कर दिया है कि अब लड़ाई भीषण होगी। अगर खरीदारी प्रारंभ नहीं की गई ,तो हम सभी सरकार की नींव हिला देंगे । शासन द्वारा 22 जून अंतिम तिथि गेहूं खरीद के लिए निर्धारित की गई है, परतु हालात यह की कुडसर साधन सहकारी समिति पर कभी बोरे के अभाव में कभी गोदाम में जगह के अभाव में बार-बार खरीदारी बाधित रही। जिसे काफी किसान अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेचने से वंचित रह गए। किसान गेहूँ की टाली लगाकर बरसात के मौसम में इंतजार करते रहे ,परंतु खरीद नहीं हो पाई तो आक्रोशित किसानों ने मनोज कुमार सिंह कंसो के नेतृत्व में निर्णय लिया है कि रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेंगे । जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
अनशन में प्रमुख रूप से मैनेजर सिंह, अमित सिह,अभिषेक सिंह,मधुरंजन सिंह, कुलदीप सिंह, प्रवीण सिंह, अरविंद सिंह, फ़तेह बहादुर सिंह, अजित सिंह, सन्तोष, संजय यादव, धन्नू सिंह, भानु प्रकाश ,मिथिलेश सिंह उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh