Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एक लैपटॉप व अदद मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


मऊ, 16 जून। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी। जब मंगलवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर डोमनपुरा के पास से, साइबर फ्राड करके ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन, व अन्य आनलाईन कम्पनियों में फेक यूजर आईडी बनाकर आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिरों क्रमशः अम्मार अहमद पुत्र अबू सूफियान निवासी चमनपुरा मदनपुरा थाना दक्षिणटोला व नीतीश गुप्ता श्रीराम दास निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिणटोला के कब्जे/निशानदेही से 19 मोबाईलफोन, 01 लैपटाप 01 अदद फ्रीज व 08 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 92/21 धारा 419, 420, 467, 468, 411 भादवि व 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त अम्मार अहमद की मोबाइल की जांच पड़ताल की गयी तो उसमे लगभग 20 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड पेमेंट में लिंक हैं एवं डिलिवरी पते के रुप में विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों के पते पंजीकृत हैं। क्रय के विषय में पूछताछ में बताया गया कि फ्लैस आफर सेल की मोबाईल अपने खाते के एटीएम व इण्टर नेट बैंकिग यपीआई के माध्यम से एवं कभी-कभी एचएसबी ग्रूप द्वारा प्रदान किये गये विभिन्न बैंको के वर्चुवल कार्ड नं0 व ओटीपी द्वारा खरीददारी कर लेते हैं और उक्त मोबाईल को बेंचकर निर्देशानुसार एचएसबी ग्रूप के बताये गये खाते में रुपये डाल देते हैं। धोखाधड़ी से क्रय मोबाइल के बेचने के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया गया कि आफर की मोबाईल श्रेया मोबाइल मिर्जाहादीपुर मऊ के माध्यम से ही ग्राहक को देते है तथा इनके यहां कई मोबाईलफोन दिया हूं। तत्पश्चात श्रेया मोबाईल पर पहुचे तो उपरोक्त नितीश गुप्ता मौजूद मिला तथा जांच पड़ताल में स्टाक बिल के अनुसार मिलान किया गया तो 15 विभिन्न कंपनियों के बिल नही दिखा सके, जिनको कब्जे में लिया गया। उल्लेखनीय है कि, कुछ लोगों को एचएसबी नामक वाट्सअप ग्रूप है जो विभिन्न मोबाईल कम्पनियों का आम जनता के लिये फ्लैश आफर सेल की मोबाईलों को धोखाधड़ी कर अपने ग्रूप के मेंम्बरों से भिन्न-भिन्न स्थानों का पता दिखाकर धोखाधड़ी करके खरीद लेते हैं और उक्त मोबाईल को अपने खास दुकानदारों को बेचकर भारी लाभ कमाते हैं। एचएसबी वाट्सअप ग्रूप के सम्बन्ध में थाना कोतवाली बालाघाट जनपद बालाघाट मध्य प्रदेश में अभियोग पंजीकृत है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh