Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ जिला कारागार परिसर की निगहबानी अब करेंगी ड्रोन कैमरे

आजमगढ़। प्रदेश की संवेदनशील जेलों में शुमार आजमगढ़ जिला कारागार परिसर की निगहबानी अब ड्रोन कैमरे से होगी। शासन स्तर पर जेल प्रशासन को आवंटित ड्रोन कैमरा शनिवार को जिले में पहुंच गया। शनिवार को दिन में लखनऊ से ड्रोन कैमरे के साथ पहुंची टीम ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाने वाले ड्रोन कैमरे का परीक्षण भी किया। इस बात की जानकारी के बाद जेल में निरुद्ध बंदियों में हलचल मची हुई है। बताते हैं कि लखनऊ से ड्रोन कैमरे के साथ आई टीम शनिवार सुबह करीब 10 बजे इटौरा स्थित जेल परिसर पहुंची और जेल प्रशासन को इस बात से अवगत कराया। जेल अधिकारियों की उपस्थिति में टीम में शामिल लोगों ने ड्रोन कैमरे का परीक्षण किया ।बताते हैं कि लखनऊ से आई टीम में शामिल एक्सपर्ट ड्रोन कैमरा संचालित करने के लिए जेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए बंदी रक्षकों को विधिवत प्रशिक्षित करेंगे। शनिवार को टीम ने एक बंदी रक्षक को ड्रोन कैमरा संचालित करने के लिए प्रशिक्षित भी किया। साथ ही टीम का नेतृत्व कर रहे लीडर ने बताया कि इसके लिए अभी और कई बंदीरक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। नाम न छापने की शर्त पर जेल के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सूबे की सभी जेलों की सुरक्षा हेतु ड्रोन कैमरे से निगरानी किए जाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत आजमगढ़ जेल प्रशासन को भी ड्रोन कैमरा मुहैया कराया गया है। टीम द्वारा प्रशिक्षित किए गए बंदी रक्षकों के माध्यम से ड्रोन कैमरे की मदद से जेल परिसर की निगहबानी अब और पुख्ता हो जाएगी। वहीं सुरक्षा के बाबत हुई इस नई व्यवस्था से जेल में निरुद्ध बंदियों में हड़कंप मचा हुआ है। जेल प्रशासन का कहना है कि ड्रोन कैमरे की मदद से अब जेल के अंदर होने वाली वांछनीय गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh