Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर किया लोगो को किया गया जागरूक

अतरौलिया।विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर किया लोगो को किया गया जागरूक।बता दे कि ग्राम्य जन सेवा ट्रस्ट एवं कुनाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान क्षेत्र के गदनपुर तिराहा पर शिक्षा के प्रति गरीब परिवार के बच्चों को जागरूक किया गया I इस अवसर पर अध्यक्ष देवी प्रसाद पांडेय, संदीप पांडेय कोषाध्यक्ष सुशील पांडेय आदि द्वारा कॉपी, पेंसिल, गुब्बारा और बिस्कुट आदि भी वितरित किया गया I इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष देवी प्रसाद ने बताया कि बाल श्रम दिवस के अवसर पर उन गरीब बच्चों को जागरूक किया जा रहा है जो 14 वर्ष से कम उम्र के हैं तथा जो बाल श्रम के रूप में भट्ठे आदि पर कार्य करते हैं वही दिहाड़ी मजदूरी में भी इनके परिवार के लोग पैसे के लालच में इन्हें लगा देते ।इन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया। बच्चों को बताया गया कि यदि वह शिक्षित हो जाएंगे तो उन्हें मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी तथा आगे चलकर उनका भविष्य अच्छा बनेगा ।इसी क्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष द्वारा अगले क्रम में ईट भट्ठे पर तथा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले बच्चों को जागरूक करने की है। इस मौके पर कुनाल फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh