प्रतापगढ़ - 30 दिवसीय अभियान की धज्जियां उड़ा रही है यूपी पुलिस
डेरवा प्रतापगढ़:- पूरा विश्व आज कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है जिससे बचाव के लिए सरकारें अपने राज्यों में विभिन्न प्रकार से जनता का बचाव करने का प्रयास करते हुए जनता को मास्क, सेनिटाइजर जैसी जरूरी वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रही है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 नवंबर से 30 दिवसीय अभियान चलाया है जिसमें मास्क पहनकर ना चलने वालों को ₹500 जुर्माना या कुछ समय के लिए जेल भेजा जा सकता है। किंतु सरकार के इन नियमों का पालन स्वयं प्रशासन ही नहीं कर रहा है। प्रतापगढ़ के डेरवा बाजार में ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिला जहां पुलिस कांस्टेबल बिना मास्क के लोगों से बातचीत करते हुए देखे गए।जैसे इन्हें कोरोना और सरकार का कोई भय ही न हो। शायद कुछ ऐसे लोग ही पुलिस की छवि आज समाज में धूमिल कर रहे हैं।
यदि प्रशासन ही नियमों का उल्लंघन करेगा तो जनता को किस प्रकार जागरूक करेगा ।
Leave a comment