बाबा कमला पण्डित की एकादशी को 776 वां जयंती : किछौछा दरगाह
किछौछा दरगाह अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश में स्थित आनंत श्री बाबा कमला पंडित जी ब्रह्म देव जी के मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन 776 वां जन्मोत्सव जयन्ती ) समारोह 24 तारीख़ की शाम आरती के बाद ब्रह्म स्नान होगा, और 25 नवंबर 2020 दिन बुधवार को प्रातः 4:00 बजे पूजन और बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और इसी तारीख को रात्रि में जागरण के कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मठाधीश स्वर्गीय स्वामी संत प्रसाद जी के पुत्रों वर्तमान पुजारी राम नयन महराज राम शंकर महराज, श्याम सुन्दर महराज और मुरली प्रसाद महराज के आशीर्वाद से शुभारंभ होगा जिसमें भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार दिलीप दिवाना देवरिया जिला से और पंचम परदेशी अम्बेडकर नगर जिला से व पंडित रवि अनादि उपाध्याय अम्बेडकर नगर जिला आदि कलाकार के द्वारा सुमधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे | कोरोना कॉल को देखते हुये कार्यक्रम को साधारण व कम से कम समय में समापन किया जायेगा | जिसके संचालक कमला पंडित देव स्थान मानव कल्याण समिति के संचालक राम जी श्याम जी व्यस्थापक वीरेंद्र कुमार व सभी सदस्यों की देख रेख में होगा |
दिनांक 26 नवंबर दिन गुरुवार को बाबाजी दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता है जिसमें भक्त हजारों की संख्या में उपस्थित होकर सभी लोग खिचड़ी प्रसाद को ग्रहण करते जन्मोत्सव का भव्य पूर्ण रूप से मनाने के लिए व्यवस्था टीम परशुराम साहनी. नरेंद्र कुमार. अनिल कुमार. विशाल. मनजीत. बिट्टू आदि प्रमुख रूप से लगे हुए हैं उक्त जानकारी देते हुए महंत राम नयन महाराज ने बताया कि कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए व्यवस्था के लिए सेवक और भक्तगण भी सहयोग में जुटे हुए हैं व्यवस्था प्रमुख वीरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं
Leave a comment