Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्र पुरोधा राणा प्रताप को किया गया नमन : सुलतानपुर


सुलतानपुर। प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती इस बार साधारण तरीके से मनाई गई । इस अवसर पर क्षत्रिय शिक्षा समिति , राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कालेज की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्षत्रिय भवन के सामने स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया गया । उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप की वीरता और राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले उनके कृतित्त्व को स्मरण किया । इस अवसर पर क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह एडवोकेट, राणा प्रताप पी जी कालेज के प्रबंधक सुरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह, राम बहादुर सिंह, प्राचार्य डॉ एम. पी. सिंह, एम जी एस के प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, पूर्व प्रबंधक बाल चंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह , रामफेर यादव , नकी जाफ़र खां, चंद्रभूषण पाण्डेय, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार करमजीत सिंह, कालिका प्रसाद पाण्डेय, आशीष कुमार अग्रवाल, अब्दुल करीम, अय्यूब खां, अनूप जायसवाल, सुरेश अग्रवाल, सुरेश तिवारी अनिल शुक्ला, डॉ अभय सिंह , डॉ अखिलेश सिंह, डॉ सन्तोष अंश, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह 'रवि' , डॉ राजेश सिंह, के बी सिंह, समर बहादुर सिंह, दिलीप सिंह, विनय सिंह , धीरेन्द सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह, आशुतोष, राजेश शर्मा, राम सूरत यादव ,इदरीश आदि उपस्थित रहे । पूर्व के वर्षो की भांति होने वाले विभिन्न कार्यक्रम इस बार स्थगित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh