Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया में तीन दिवसीय दुर्गा पूजा मेला प्रारंभ

अतरौलिया.स्थानीय नगर पंचायत अतरौलिया में तीन दिवसीय दुर्गा पूजा मेला प्रारंभ होते ही पूरे नगर में चहल-पहल बढ़ गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.
 अतरौलिया नगर पंचायत में लगे में तीन दिवसीय मेले के अवसर पर आधुनिक बिजली की सजावट से पूरा बाजार अपनी एक अलग अनुपम छटा बिखेर रही है. चारों तरफ झालरों की लाइट से जगमगा रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी है.पूरा मार्केट दुल्हन की तरह सजा हुआ है. नगर के मुसाफिर चौक पर शेर के मुंह से होते हुए श्रद्धालु  पेट में दुर्गा माता का दर्शन कर रहे हैं. और वहीं पर शंकर त्रिमुहानी वैष्णो देवी का गुफा तैयार किया गया है. जिसे देखने के लिए कतार लगी हुई है. जयसवाल तिरमुहानी पर पंडाल मे भारी भीड़ देखने को मिल रही है. नवयुवक दल द्वारा श्री श्याम खाटू दासद्वार राजस्थान की झांकी लोगों को खूब लुभा रही है. हनुमान मंदिर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाई गई झांकी थर्माकोल से एक अलग आकर्षण का केंद्र बना रहा जहां पर भारी भीड़ देखने को मिली. पूरी अतरौलिया में तीन दिवसीय मेला चलता है पूरी रात भक्तों  से मार्केट भरा जाता है. अतरौलिया नगर पंचायत में सर्वप्रथम 1970 में नवयुवक दल द्वारा दुर्गा पूजा समिति की नई डाली गई थी. आज करीब 50 मूर्तियां मार्केट में बैठी हैं. यहां का मेला देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते और पूरी रात मेला चलता रहता है. पूरी रात दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh