Latest News / ताज़ातरीन खबरें

15 मई को प्रदेश में एक साथ नवगठित ग्राम सभा की पहली बैठक कराने का प्रस्ताव ,बैठक के दिन से ही ग्राम पंचायतों के कार्यकाल की शुरुआत , ब्लॉक प्रमुख के चुनाव 14 से 17 मई के बीच कराने की योजना

आजमगढ़ यूपी सरकार इसी महीने जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का चुनाव कराने की तैयारी कर रही है, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संबंधी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने की अधिसूचना जारी होने के बाद पंचायतीराज विभाग ने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव कराने का प्रस्ताव तैयार किया है, यूपी में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण कराने की तैयारी शुरू हो गई है, 15 मई तक शपथ ग्रहण कराने के बाद 29 मई तक जिला व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निपटाने का प्रस्ताव है, प्रस्ताव के मुताबिक पहले जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे, उसके बाद ब्लाक प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव 14 से 17 मई के बीच कराने की योजना है, पंचायतीराज विभाग ने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव कराने का प्रस्ताव तैयार किया है, सूत्रों की माने तो जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 20 से 27 मई के मध्य कराए जा सकते हैं, इससे पहले नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण और पहली बैठक कराने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, 12 से 15 मई तक शपथ ग्रहण कराने की योजना है, 15 मई को प्रदेश में एक साथ नवगठित ग्राम सभा की पहली बैठक कराने का प्रस्ताव है, बैठक के दिन से ही ग्राम पंचायतों के कार्यकाल की शुरुआत मानी जाएगी, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव 14 से 17 मई के बीच कराने की योजना है, इसमें नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदाता होंगे, इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 20 से 27 मई के बीच कराए जा सकते हैं, इसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे, इस पर उच्च स्तर से सहमति मिलने के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे, इस पर उच्च स्तर से सहमति मिलने के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रस्तावित तिथियों को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा, आयोग चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा, जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव सुगबुगाहट शुरू होते जोड़तोड़ तेज हो गई है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh