Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़े दर्जनों गोवंश, भूख प्यास से तड़प कर मर गयी गाय व बछड़े को दफनाने में लगे कर्मचारी

अतरौलिया। प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़े दर्जनों गोवंश, भूख प्यास से तड़प कर मर गयी गाय व बछड़े को दफनाने में लगे कर्मचारी। बता दे कि अतरौलिया विकास खण्ड के पेडरा ग्राम सभा मे गौ आश्रय स्थित दर्जनों गोवंसो को रखा गया था जिसमे प्रसासनिक निरंकुशता की वजह से लगभग दर्जनों गोवंश मर गए।गोवंसो कि मौत पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ बोलने से परहेज करता नजर आ रहा।गोवंसो कि मौत का आलम यह रहा कि सड़न और दुर्गंध से पूरा इलाका दहल गया,। विकास खंड अधिकारी तथा एडीओ पंचायत के नेतृत्व में एक टीम पेडरा पहुँच गोवंसो को दफनाने में लग गयी, जिसमे सफाई कर्मचारियों को भी लगाया गया और पूरे गौशाला की साफ सफाई भी की गई।सभी मृत गोवंसो को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया, तथा पूरे गौ आश्रय स्थल का साफ सफाई किया गया ।वही मृत गोवंसो की वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त था। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि मरी हुई गायों को मेरे स्वयं के नेतृत्व में कल ही निस्तारण कर दिया गया तथा एक हफ्ते के अंदर गौ आश्रय स्थल पर बिजली पानी तथा बाउंड्री वाल आदी की सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी जाएंगी ।चुनाव में व्यस्तता की वजह से थोड़ी दिक्कतें हुई हैं लेकिन अब ऐसी दिक्कतें नहीं आएंगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh