Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अम्बेडकरनगर में दुकानदारों ने किया लॉक डाउन गाइडलाइंस की अनदेखी

अंबेडकर नगर जिले में लॉकडाउन दिखता नहीं कोई असर रोजमर्रा की भांति लोगों का आना जाना सड़क पर बैठकर के वार्तालाप करना आम बात हो गई जैसे इस महामारी को मजाक मान रहे हैं जनता यह नहीं जान पा रही है करो ना एक भयंकर बीमारी है मगर इससे बचाव कोई नहीं कर रहे हैं लोगों को मिलना, दुकान के अंदर बैठाकर के समान देना करुणा की दावत देने के बराबर है या अभी देखा जा रहा है अंबेडकरनगर में कोरोना का कहर इस कदर कर दिया है कितने को घर उजाड़ दिया है l जोकि आए दिन करो ना से मौत हो रही है परंतु अंबेडकर नगर की जनता इससे कोसों दूर है कोई भय नहीं कोई डर नहीं शाहजहांपुर स्थित दुकानदार लोग अपनी शटर को उठा कर के ग्राहक को अंदर बिठाकर के सामान देने का कार्य कर रहे हैं यह भी सुनने में आया है कपड़ा व्यवसाय ओने पौने दाम पर बिक्री कर रहे हैं वहीं पर शाहजहांपुर चौकी प्रभारी गजेंद्र विक्रम सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ पूरी बाजार को बंद करवाने में लगे रहते हैं मगर जब पुलिस उधर से चली आती है तो दुकानदार पुनः दुकान खोल करके ग्राहक को अंदर बैठा लेते हैं जब तक अंबेडकर नगर के आला अधिकारी दुकान पर मुकदमा पंजीकृत नहीं करते हैं तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा आखिर पुलिस कितना दौड़ भाग लगाएं जब आलाकमान कोई दुकानदार पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं यह भी देखा गया है जनता का आगमन अंबेडकर नगर में खूब हो रहा है आखिर कहां से आते हैं और कहां जाते हैं जब लॉकडाउन हैं इतनी बड़ी भीड़ कहां से कट्ठा होती है जब तक मार्केटिंग इंस्पेक्टर या एसडीएम या एडीएम के द्वारा दुकान पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक या भै से भयानक स्थिति बनी रहेगी तक यहां की दुकानें खुलती रहेंगी शासन प्रशासन से कोई भय नहीं इसीलिए हर दुकानदार अपनी दुकान खोल करके लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं वहीं पर गुटका व्यवसाय इतनी ढेरों दामों से दाम बढ़ाया गया है जिसका कोई मोल नहीं जो जिस दाम पर बेच ले जाए उसी पर उसका बल्ले बल्ले हो रहा है यही नही दुकानदार ना तो कोई पक्की बिल देते हैं ना तो सामान की रसीद अपने कैलकुलेटर से जोड़कर के ग्राहक को पैसा बता देते हैं और ग्राहक को पैसा मजबूरन देना पड़ता है अंबेडकरनगर दुकानदारों का हो रहा है फायदा।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh