Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोरोना को भगाने के लिए हर गाँव की महिलाओं द्वारा धार देने की प्रक्रिया जोरो पर

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज की कई दर्जनों महिलाओं ने अपने अपने घर से एक लोटे जल के साथ एक अड़हुल का फुल ,धार,नीम के पत्ती व कपूर के साथ भक्ति गीत गाते हुए अपने गांव के डीह व काली के नाम पर जल देकर माता भगवती से सभी लोगों को इस बिमारी से निजात पाने के लिए धार दे रही है महिलाओं से पुछे जाने पर बताया कि यह बिमारी अदृश्य है इसमें सभी को माक्स लगाना चाहिए साथ में पति, पुत्र, समाज के लोगों के लिए यह कार्य किया जा रहा है जब जब प्रकृति से आफ़त आती है तब तब महिला/पुरुष मां भगवती की शरण में जाते जबकि सभी को अपने अपने इष्ट देवता को समय समय पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हर जगह सभी को भगवान की शरण में जाना चाहिए क्योंकि हम सभी मिट्टी से बने हुए हैं और हम सभी को एक दिन मिट्टी में ही जाना है इस वजह से भगवान की शरण में रहकर हमें भगवान की आराधना करनी चाहिए क्योंकि हम सभी उन्हीं के बंसज है हम लोगों के प्राण के रचयिता भगवान है और हम सभी को उनको कुछ देना नहीं है लेकिन उनकी आराधना करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है जो हमें और हमारे देश को अच्छे मार्ग पर ले जाये और विकास करने वाले लोगों को प्रेरणा मिले


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh