Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी ने प्रत्यशियों को आचार संहिता का पढाया पाठ

अंबेडकरनगर 14 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जलालपुर और टांडा कोतवाली में बैठक कर संभावित प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया।जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का पालन करना जनहित व समाज हित में है। यही हमारी संस्कृति है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सभी कोविड-19 के नियमों का भी पालन करें,मास्क पहने और मतदान के लिए सभी कोरोनावायरस से अपना बचाव कर मतदान करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान कोतवाली जलालपुर में उप जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे, तहसीलदार, थानाध्यक्ष जलालपुर खंड विकास अधिकारी जलालपुर तथा कोतवाली टांडा में उप जिला अधिकारी अभिषेक पाठक, तहसीलदार, थाना अध्यक्ष मौके पर उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh