Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अंतर्जनपदीय अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतरौलिया। अंतर्जनपदीय अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । बता दे कि अपराध एवं अपराधियों के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर व प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के कुशल निर्देशन में दिनांक 12 -4- 21 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक माखन सिंह हमराहीयों के साथ ग्राम चनैता पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति व अवैध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे की शाम को करीब 4:45 बजे अतरौलिया बाजार की तरफ से एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए ।चेकिंग के इरादे से उनको रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को बिना रोके तेजी से भवनाथपुर की तरफ भागने लगे।अपराधी का संदेह होने पर घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को मोबाइल से सूचना देकर पुलिस वाले अपनी मोटरसाइकिल से भागने वाली अपाची मोटरसाइकिल का पीछा किए और मीरपुर तिराहे पर पहुंच कर भाग रहे मोटरसाइकिल चालक का बैलेंस बिगड़ गया और वह तीनों ही वही गिर पड़े। गिरे हुए एक व्यक्ति के सर में चोट लग गई और रक्तश्राव होने लगा और गिरे हुए तीनों अभियुक्त खड़े होकर पुलिस वालों को गाली देते हुए कहने लगे मारो सालों को ,इतने में एक व्यक्ति ने पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नीयत से फायर कर दिया ।पुलिस वाले बच गए तथा धावा बोलकर दो अभियुक्तों को वही पकड़ लिया, मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त असलहा सहित मौके से फरार हो गया ।पकड़े गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गयी और इनके पास से एक देसी अवैध पिस्टल 32 बोर व तीन देशी अवैध तमंचा 315 बोर 12 कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर एक मोटरसाइकिल अपाचे UP58,R5180 तथा 318 रुपये नगद बरामद की गई। अभियुक्तों पर अतरौलिया थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में योगेंद्र चौहान उर्फ योगी पुत्र श्यामलाल चौहान उम्र 30 वर्ष ग्राम उन्नहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर। भानु प्रताप सिंह उर्फ बबलू पुत्र मानसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम विधनापार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।फरार अभियुक्त रमाशंकर यादव पुत्र रामवीर यादव निवासी उल्टहवा थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, जिले में कई हत्या ,लूट , आर्म एक्ट और अपराधिक मामले दर्ज हैं तथा इन सभी का काफी लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh