Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वित्तविहीन प्रबंधक संघ की बैठक विभिन्न विषय को लेकर बनाई गई रणनीति


अहरौला। रविवार को राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक पकड़ी में स्थित सेंट जेवियर्स में स्कूल आहूत की गई वित्तविहीन प्रबंधक प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीजेश यादव मौजूद रहे जिसमें शिक्षा सत्र 20 21 22 में विद्यालयों का संचालन पर विचार संगठन को और क्रियाशील तथा मजबूत करने पर रणनीति बनाई गई वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालय संचालन और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल को संचालित करने के लिए मांग की गई संगठन के हित में सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराने की रणनीति बनाई गई समस्याओं से लिखित पत्रक आजमगढ़ के वित्तविहीन प्रबंधक संघ के द्वारा प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी वक्ताओं ने कहा लॉक डाउन मे स्कूल के प्रबंधकों की कमर टूट गई और वह पूरी तरह से वित्त विहीन हो गए सरकार अब वित्तविहीन विद्यालयों के बारे में भी विचार करें जिससे वित्तविहीन से जुड़े लाखों लोग की रोजी रोटी और परिवार का भरण पोषण चल सके इस मौके पर चंद्रिका यादव,अजीत सिंह, सौरभ सिंह, प्रमोद चौबे, अनुराग सिंह, अनुराग चौबे, लल्लन गिरी,अजीत सिंह, मिथिलेश मिश्रा, नौशाद,संजय उपाध्याय, बालचंद प्रजापति, शारंगधारी यादव,आदि लोग रहे।।फोटो मेलपर पर।।

................................................................
कट्टा कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
अहरौला।शनिवार की रात होलिका आदि त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र भ्रमण पर निकली अहरौला पुलिस शनिवार की रात में मेहदवारा गांव के पास से एक संदिग्ध रूप से खड़े एक युवक से कारण जानना चाहा तो युवक भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसे चेक करने के बाद उसके पास से एक अद्द कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुई रविवार को पुलिस ने आरोपी को आमर्स एक्ट में चालान कर दिया थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया पकड़ा गया आरोपी प्रांजल पांडे पुत्र घनश्याम पांडे थाना क्षेत्र के चकवेर्मा गांव का निवासी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh