Latest News / ताज़ातरीन खबरें

संहिता तथा पंचायत चुनाव को देखते हुए कोई भी होल्डिंग पोस्टर बैनर आदि ना लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ किया जाएगा कड़ी कार्रवाई

 संहिता तथा पंचायत चुनाव को देखते हुए कोई भी होल्डिंग पोस्टर बैनर आदि ना लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक, शासन के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर क्षेत्र के बढया बाजार तथा सेनपुर बाजार व आस पास में लगे होल्डिंग्स, बैनर ,झंडा ,पोस्टर, वॉल राइटिंग को पुलिस द्वारा हटाया गया वही कई जगहों पर बड़े-बड़े होल्डिंग्स लगे पाए गए जिसे पुलिस ने तोड़ का नष्ट कर दिया तथा लोगों को हिदायत भी दी गई कि आचार संहिता तथा पंचायत चुनाव को देखते हुए कोई भी होल्डिंग पोस्टर बैनर आदि ना लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।इस तरह के कार्रवाई से प्रत्याशियों के अंदर मायूसी छा गई क्योंकि काफी पैसे लगाकर बड़े-बड़े होल्डिंग्स आदि लगाए गए थे जिसे प्रशासन द्वारा नष्ट कर दिया गया ।इसी क्रम में आसपास के कई जगहों पर पुलिस प्रशासन ने होल्डिंग बैनर पोस्टर आदि को हटवाया वही वाल राईट किये जगहों पर चूना लगाया गया। आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए प्रशासन द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि कहीं भी सार्वजनिक स्थानों आदि पर पोस्टर बैनर न लगाई जाए। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ,रविंद्र प्रताप यादव, कांस्टेबल विजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh