Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आरक्षण प्रक्रिया से असंतुष्ट ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार


  माहुल(आज़मगढ)।शनिवार को अहरौला विकासखंड के सुल्तानीपुर ग्राम सभा के सामान्य वर्ग के मतदाताओं ने आरक्षण प्रक्रिया से असंतुष्ट होकर गांव के पंचायत भवन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर मतदान के बहिष्कार की घोषणा किया और पंचायत भवन पर बहिष्कार का बोर्ड भी लगा दिया गांव के तारक नाथ तिवारी त्रिपाठी के नेतृत्व में कई दर्जन सामान्य वर्ग के लोग महिला और पुरुष चुनाव बहिष्कार संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन और चुनाव बहिष्कार किया ग्रामीणों ने बताया नियमत: गांव में 55% से ज्यादा सामान्य वर्ग की आबादी है 2010 और 15 में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अबकी बार सामान्य के लिए सीट अनारक्षित होना चाहिए लेकिन आरक्षण की प्रक्रिया नियम के अनुसार नहीं की गई है इसका हम ग्रामीण विरोध करते हैं और पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करते हैं गांव के निवासी तारक नाथ त्रिपाठी ने कहा हम निर्वाचन आयोग के उत्तर प्रदेश के मुखिया को पत्र लिख रहे हैं और जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़ को भी ऑनलाइन पत्र भेज रहे हैं पत्र लिखकर मामले से अवगत करा रहे हैं और यह किस नियम के अनुसार किया गया इसकी भी जांच हो इस मौके पर सुरेन्दर तिवारी, नीरज तिवारी, मनोहर तिवारी, धर्मदेव, अजय तिवारी, अनिल जायसवाल, जितेंद्र कुमार, अजय पांडे, सूबेदार पांडे, बबलू तिवारी, संदीप तिवारी, रमाकर तिवारी, श्यामलाल, मनोज, आशुतोष, कल्लू पांडे, हरिओम तिवारी, वासु पांडे, शैल कुमारी, सुभावती, कलावती, सुनीता, गंगा देवी, सावित्री, शीला, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh