Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रदेश के सभी जिलों में आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

अतरौलिया। यूपी पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। आजमगढ़ में 7 और 8 अप्रैल को नामांकन होना है यहां ग्राम प्रधान और बीडीसी नामांकन के लिए ब्लॉक से संपर्क करना होगा तथा जिला पंचायत का नामांकन जिला मुख्यालय पर होगा और दूसरे चरण 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसी क्रम में आज शनिवार से ब्लॉक मुख्यालय अतरौलिया में सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री चालू कर दी गई जितने ब्लॉक परिसर में 3 टेबल बनाकर बिक्री की जा रही है। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के अनुसार नामांकन से लेकर प्रचार के लिए राशि निर्धारित की गई है। सदस्य ग्राम पंचायत 150 रुपए, जमानत राशि ₹500 तथा व्यय राशि सीमा ₹10000 है। प्रधान ग्राम पंचायत नामांकन पत्र ₹300 ,जमानत राशि ₹2000 व्यय सीमा ₹75000 है। बीडीसी नामांकन पत्र ₹300, जमानत राशि ₹2000 तथा व्यय सीमा ₹75000 निर्धारित है। वही SC.ST.OBC. महिला को जमानत व नामांकन राशि आधी देनी होगी।समाचार लिखे जाने तक आज प्रधान पद के लिए 38,बी डी सी पद के लिए 12 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए शून्य नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी थी। इस मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh