Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति यूपी में पंचायत चुनाव : तो बदल जाएगी 2 सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जाने संभावित नई तारीख .....

उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति
यूपी में पंचायत चुनाव : तो बदल जाएगी 2 सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जाने संभावित नई तारीख

यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से 24 अप्रैल से होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव होने की संभावना है, सूत्रों के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार से यूपी बोर्ड परीक्षाओं को दो हफ्ते के लिए टालने का आग्रह किया है, दरअसल, आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब 12 मई तक चुनाव करवाने हैं, ऐसे में निर्वाचन आयोग ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव का आग्रह किया है, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने भी इस बात के संकेत दिए हैं, कि अगर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती पर जो फैसला आएगा, उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि फ़िलहाल बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से होनी है, लेकिन पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद इस बात पर निर्णय लिया जाएगा, कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव करना है कि नहीं, doctor दिनेश शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में कहा कि पंचायत चुनाव में स्कूलों को मतदान स्थल बनाया जाता है, और शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई जाती है, लिहाजा चुनाव आयोग ने परीक्षा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है
जारी हो सकती है 28 मार्च तक अधिसूचना
निर्वाचन आयोग आरक्षण की फाइनल लिस्ट आने के बाद 27 से 28 मार्च के बीच पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है, उम्मीद जताई जा रही है कि होली के बाद चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, ऐसे में अब यूपी बोर्ड एग्जाम सीबीएसई की परीक्षाओं के साथ ही होने की उम्मीद लग रही है  ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh