Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हाईकोर्ट के आदेश पर प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पर खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ ने ग्राम प्रधान दाउदपुर तत्कालीन सचिव व तकनीकी सहायक सहित आठ पर दर्ज कराया मुकदमा ग्राम पंचायत में पंजीकृत जॉब कार्ड धारक की भुगतान में अनियमितता पर उच्च न्यायालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई क्षेत्र में मचा हड़कंप। 


जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को जीयनपुर कोतवाली पर अजमतगढ़ खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्रा पुत्र गिरधारी मिश्रा निवासी लक्ष्मीपुर गुथनी सिवान बिहार ने उच्च न्यायालय में बालचंद बनाम स्टेट युपी एंड 7 अदर्श के निर्देश पर जिलाधिकारी विशाल कुमार भारद्वाज द्वारा गठित यूपी श्रम आयुक्त व संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा ग्राम पंचायत दाउदपुर में वर्ष 2014-15 से लेकर वर्ष 2024-25 तक ग्राम पंचायत में पंजीकृत जॉब कार्ड धारकों को इंगित अवधि में रोजगार व शासकीय धनराशि की भुगतान में जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई जिस पर जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर ग्राम प्रधान दाउदपुर राधा देवी व तत्काली ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश यादव जो वर्तमान में हरैया खंड विकास में कार्यरत और ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, तकनीकी सहायक अमरजीत चौधरी, घनश्याम राम,भारत चौबे, दीपक यादव, शुभम यादव की संलिप्तता पर धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जीयनपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

 वहीं अजमतगढ खंड विकास क्षेत्र में ग्राम प्रधान सहित आठ पर मुकदमा पंजीकृत होने की सूचना से ग्राम प्रधान व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh