Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गांव की आबादी कवर करने के लिए शासन ने शुरू किया गांवो में टीकाकरण अभियान

अतरौलिया। गांव की आबादी कवर करने के लिए शासन ने शुरू किया गांवो में टीकाकरण अभियान ।बता दें कि शासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में 4 जून शुक्रवार को हैदरपुर खास ,टंडवा खानपुर गांव में 45 प्लस के लोगो का वैक्सीनेशन का कार्य किया गया ।वैक्सीनेशन कार्य के लिए गांव में ही ए एन एम व आशा द्वारा 45 प्लस के व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा रहा है ।यह वैक्सीन जिनकी उम्र 45 या उससे अधिक है इन लोगों का गांव के सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करने के बाद वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी क्रम में 5 जून शनिवार को गदनपुर तथा चिस्तीपुर में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का गांव में ही रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जा रही है। यह एक हफ्ते का प्लान होता है जो एडीएम द्वारा मांगा जाता है, इसी पर कार्य किया जा रहा है ।शासन की मंशा के अनुरूप जब तक पूरी एरिया कवर नहीं हो जाती तब तक यह अभियान चलता रहेगा ।रविवार कोविन एप्प द्वारा मोबाइल से रजिस्टर्ड 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है। वही गांव के अंदर जो बूढ़े बुजुर्ग हैं चलने फिरने में असमर्थ हैं तथा 45 वर्ष से ऊपर है ,उनके लिए सेंटर बनाकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि वैक्सीन की एक वायल में 10 लोगों को टीका लगाया जाता है, जिसमें एक व्यक्ति की डोज एक सिरिंज में 0.5 एम एल ही दी जाती है, और यही इसकी निर्धारित डोज है ।जब तक पूरी आबादी कवर नहीं हो जाती शासन के निर्देश पर यह अभियान चलता रहेगा ।इस मौके पर ए एन एम ,अमरावती ,लक्ष्मी ए डब्ल्यू,गायत्री देवी ,शशि कला, सुका देवी ,जंतीरा ,तथा आशा प्रियंका गौड़,राजस्व निरीक्षक रोशन दृवेदी, कन्हइया गौड़, मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh