कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप द्वारा पूरे जनपद में 119906 का लक्ष्य
अतरौलिया।कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप द्वारा पूरे जनपद में 119906 का लक्ष्य। ब्लॉक अतरौलिया में भी लगेगा टीका।
बता दें कि शासन के निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों एवं 45 से 60 वर्ष के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 8 मार्च 2021 से एक वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अधीनस्त समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह में 3 दिवस सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा जिसमें प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2021 तक जनपद का लक्ष्य 119906 का सत प्रतिसत टीकाकरण सुनिश्चित करना है। जिसके क्रम में 12 मार्च 2021 दिन शुक्रवार, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया, 100 बेड अस्पताल अतरौलिया ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेनपुर ,वासेपुर डड़वा उप केंद्र एएनएम सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा ।टीकाकरण में आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड व कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य। उक्त जानकारी स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवा सिंह तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने दी। डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि 45 से 60 वर्ष के बीच शुगर, बीपी, आदि की बीमारी है व 60 वर्ष से ऊपर लोगों का टीकाकरण होना है, अतरौलिया कैंप में आकर अधिक से अधिक लोग टीकाकरण लगवाएं।
Leave a comment