भाटपारा सोफीगंज में भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत की निकाली गई भव्य कलश यात्रा
नदवासराय मऊ : विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायत भाटपारा सोफीगंज में भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत की भव्य कलश यात्रा निकाली गई इसमें सुसज्जित रथ के साथ हाथ में ध्वज पताका लिए स्त्री, पुरुष ,नौजवान युवक, युवतियों भगवान श्री राम का जय घोष करते हुए चल रहे थे उन्होंने घर-घर जाकर अक्षत , चित्र लोगों को भेंट किया । गांव में स्थित धार्मिक स्थल मंदिरों काली मंदिर , हनुमान मंदिर, डीह स्थान, शिव मंदिर जाकर भगवान श्री राम की जय घोष किया गया ।
बताते चलें कि अभी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी तेजनाथ मौर्य एवं लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के साथ-साथ स्वयंसेवक संघ के अन्य उत्साही कार्यकर्ताओं एवं युवाओं के नेतृत्व में प्रभु श्री राम की झांकी सुसज्जित रथ का पूजन अर्जन एवं आरती की गई कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत के सभी मोहल्ले में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व श्री राम मंदिर का चित्र किया तथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण स्वरूप अच्छत्त दिया। कलश यात्रा में के प्रति समस्त ग्राम वासियों में खास उत्साह देखा गया धार्मिक आस्था का अद्भुत नजारा देखा गया इस अवसर पर गांव वासी रघुवंश पांडेय ,युगल किशोर पांडेय ,नर्वदेश्वर आदि ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है की 500 साल बाद भगवान श्री राम अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं , कई पीढ़ियां इंतजार करते-करते खत्म हो गई । कलश यात्रा भाटपारा सोफीगंज ,धौरहरा , भातकोल होते हुए पुनः वलीदपुर के लिए रवाना हो गई कलश यात्रा के साथ वलीदपुर पुलिस चौकी प्रभारी आदर्श कुमार श्रीवास्तव ,अपने हमराही प्रदीप मिश्रा, दुर्गा प्रसाद सहित कई पुलिस कर्मियों के साथ कलश यात्रा में मौजूद रहे। कलश यात्रा में पवन मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, अमित कुमार कनौजिया ,सोनू कनौजिया , रवी पांडेय ,नीरज पांडेय,अश्वनी कुमार पांडेया,चंदन राजभर ,लाल बिहारी राजभर ,वीरेंद्र कुमार,नर्वदेश्वर पांडेय,मंगल देव पांडेय(कवि) शिवम पांडेय ,सूर्यकांत पांडेय एडवोकेट सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Leave a comment