Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पशु रोग अनुसंधान तथा निदान एवं सेवाओं के विस्तार हेतु 01 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊः उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य के तहत पशु रोग अनुसंधान तथा निदान एवं सेवाओं के विस्तार (राज्य योजना) हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 01 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए व्यय विवरण सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त धनराशि का व्यय/उपयोग उसी मद/प्रयोजन में किया जायेगा जिसके लिए धनराशि वस्तुतः स्वीकृत की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh