युवाओं ने उठाया नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था का ज़िम्मा,नगर प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश
अतरौलिया ।युवाओं ने उठाया नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था का ज़िम्मा,नगर प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश ।बता दें कि इस समय शीतलहर व कोहरे के साथ ही ठंड और गलन काफी बढ़ गयी है इसे देखते हुए नगर पंचायत में कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है इस व्यवस्था से नाराज युवाओं ने एक संकल्प लिया कि अब नगर पंचायत में कोई भी नागरिक ठंड से अपने आप को गर्म महसूस कर सकता है। ऐसे में नगर पंचायत के युवाओं ने नगर पंचायत के सभी वार्डों में स्वयं लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाने का कार्य किया ।नगर पंचायत निवासी युवा काशीनाथ, महेंद्र सोनकर, राहुल सोनकर, राजेन्द्र निषाद, समेत लोगों ने नगर पंचायत में घूम घूम कर अलाव की व्यवस्था कर दी है व अन्य स्थानों पर जहां अलाव की व्यवस्था नहीं थी वहाँ भी अलाव जलाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। युवाओं के इस जोश को देखकर लोगों ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस वर्ष निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था कहीं दिखाई नहीं दे रही ऐसे में नगर पंचायत के युवाओं ने लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया और सभी वार्डों में लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाने का कार्य किया जिसकी लोगों ने खूब सराहना की।
Leave a comment