पत्रकार के अपमान पर पत्रकार संघ ने पत्रकारों के उत्पीड़न की निंदा
अतरौलिया आजमगढ़_ आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र तेजापुर के पत्रकार राम भवन विश्वकर्मा पर आज शाम को थाना अतरौलिया के सिपाही सर्वेश यादव एवं अन्य सिपाहियों द्वारा गाली गलौज देते हुए अपमानित किया गया एवं मारा पीटा गया पुलिस का यह कार्य थानाध्यक्ष अतरौलिया की मौजूदगी में हुआ!
जबकि उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि पत्रकारों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न ना किया जाए बल्कि मीडिया कर्मियों का पूरा सम्मान किया जाए परंतु मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के ठीक विपरीत अतरौलिया थाने की पुलिस थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में पत्रकार पर डंडे बरसा रही हैं!
पीड़ित पत्रकार का कसूर बस इतना है कि वह अंडे की दुकान चलाता है यही उसकी रोजी-रोटी है पर अतरौलिया पुलिस पीड़ित पत्रकार को दुकान पर भीड़ इकट्ठा होने के कारण गाली गलौज देते हुए मारा पीटा गया!
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ने पीड़ित पत्रकार की घटना को जिला अधिकारी आजमगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को अवगत कराते हुए कहां की अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा!
Leave a comment