Religion and Culture / धर्म और संस्कार
गढ़ी पर गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां हुई पूर्ण, भक्तों में दिखा उत्साह
Aug 30, 2022
2 years ago
15.7K
जालौन:-कल यानी 31अगस्त से शुरू होने वाले गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। गणेश भक्त भगवान गणेश की स्थापना के लिए पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं कोंच नगर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर प्रांगण में हर वर्ष गणेश उत्सव पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाता है इसी को लेकर पंडाल समिति के सदस्य पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं यहां पर गणेश स्थापना के साथ भागवत कथा का भी आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ भागवत कथा का भी श्रवण करते है समिति के गौरव सोनी ने बताया कल सुबह से ही गणेश स्थापना कर विधि विधान के साथ रात्रि जागरण और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम प्रतिदिन किया जाएगा। दोपहर में भागवत कथा के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन भी होगा जिसको लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
Leave a comment