Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस ने ₹15000 के इनामिया अभियुक्त को कटौली बुजुर्ग से किया गिरफ्तार

लालगंज - पुलिस ने ₹15000 के इनामिया अभियुक्त को कटौली बुजुर्ग से किया गिरफ्तार ,आज दिनाँक 20 जुलाई 2022 को प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह के थाना देवगांव से प्रस्थान कर अपराध एव अपराधियों की पतारसी सुरागरसी तथा थाना देवगांव पर पंजीकृत मु0अ0स0 196/2022 धारा 3(1)यू0पी गैगेस्ट एक्ट में चल रहे 15000 रुपये के पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त एखलाक निवासी कटौली बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कटौली बुजुर्ग में जमीन सम्बन्धित विवाद को लेकर मारपीट हो रही है कि गांव के कुछ लोग एकलाख उर्फ पतरका को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं, भाग रहा है।  इस सूचना पर हम लोग मौके पर पहुच कर गाँव के लोग घेरे थे एखलाक पुत्र सज्जाद निवासी कटौली बुजुर्ग थाना देवगांव आजमगढ से विवाद हो रहा था जिसमे उसे हाथ व पैर मे चोटे लगी हुई थी हाथ की चोट से रक्तस्राव हो रहा था कि एखलाक के पुत्र साजिद व लड़की साहिस्ता आदि उसे लेकर डाक्टर लल्ले के पास पट्टी करा रहे थे बाद प्राथमिक उपचार हमराही कर्मचारियों गण की मदद से 


पुलिस ने अभियुक्त को मु0अ0 संख्या 196/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्ट एक्ट का बोध कराते हुए समय करीब 8.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार शुदा व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय, व0उ0नि0 तारकेश्वर राय, हेड कांस्टेबल तनवीर असलम, महिला कांस्टेबल गुंजन यादव थाना देवगाँव आजमगढ़ शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh