Health News / स्वास्थ्य समाचार

45 साल के ऊपर के सभी लोग अवश्य लगवाएं टिका

अतरौलिया,। 45 साल के ऊपर के सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं।बता दें कि करोना टीकाकरण के लिए आई नई गाइडलाइन के अनुसार गुरुवार से 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इसके तहत 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में कोविड-19 टीका लगाने के लिए बने प्रत्येक सेंटर पर 120 लोगों को प्रतिदिन टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके लिए चार सेंटर बनाए गए हैं जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया, 100 सैया अस्पताल अतरौलिया, बांसेपुर डडवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनपुर । इन चारों सेंटर पर प्रतिदिन का लक्ष्य 480 है। सरकार द्वारा यह लोग कोविन पोर्टल पर पहले से ऑनलाइन पंजीकरण करा कर या टीकाकरण केंद्र पर तत्काल पंजीकरण कराकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं जिसके लिए आधार कार्ड अथवा निर्वाचन कार्ड लाना अनिवार्य है इसके बाद उन्हें टीकाकरण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । इसी क्रम में शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर दैनिक भास्कर के संवाददाता राजेश सिंह ने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज लगवाया और बताया कि कोविड-वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है इसके लगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है और ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण कराएं ।स्वास्थ अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि 45 साल के ऊपर के सभी लोग निडर होकर टीका लगवाए संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है अगर एक बार संक्रमण हो गया तो सिर्फ पछताना ही पड़ेगा कि पहले वैक्सीनेशन ही करा लिया होता। अभी आसानी से टीकाकरण हो रहा है इसलिए सबको कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि साथ ही जो टीकाकरण कराएं उनका कर्तव्य है कि वह कम से कम 5 लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh