Accidental News / दुर्घटना की खबरें
ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला,मौके पर ही दर्दनाक मौत
May 17, 2021
3 years ago
25.3K
आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हरबंशपुर इलाके में शाही पुल के समीप रविवार की देर शाम काल बनी ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। जहानागंज क्षेत्र के रहने वाले 50 वर्षीय अजहर तथा 45 वर्षीय अब्दुल्ला रविवार की शाम किसी कार्य वश बाइक से जिला मुख्यालय आए थे। देर शाम दोनों वापस घर लौटते समय हरबंशपुर इलाके से गुजर रहे थे। शाही पुल के समीप दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृतकों के पास मिली मोबाइल के आधार पर हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। मृतकों के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।















































































Leave a comment